कार्यानुभव इकाई (WE- WORK EXPERIENCE UNIT)
इसके अंतर्गत एक वरिष्ठ प्रवक्ता, एक प्रवक्ता तथा एक कार्यानुभव शिक्षक का पद है I
कार्यानुभव इकाई के कार्य –
1.स्थानीय आवश्यकता एवं उपयोग की दृष्टि से कार्यानुभव के क्षेत्रों की पहचान करना I
2. कार्यानुभव आधारित पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों का आयोजन करना I
3. कम लागत वाली सहायक शिक्षण सामग्री का निर्माण करना I
4. मूल्यांकन हेतु उपकरणों का विकास करना I
5. कारणों के क्षेत्र में प्रारंभिक शालाओं / शैक्षिक संस्थानों अन्य शालाओं की सहायता करना
6. संस्थान में आयोजित होने वाले सेवापूर्व / विभिन्न सेवाकालीन / अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों में कार्यानुभव से संबंधित इनपुट प्रदान करना I
7. संस्थान के परिसर का सौंदर्यीकरण व स्वच्छता बनाए रखना जैसे- वाटिका का निर्माण, श्रमदान द्वारा खेल के मैदान, सड़कों का निर्माण करना, संस्था के फर्नीचर का रखरखाव करना I
8. सामुदायिक सेवा कार्यक्रमों का आयोजन करना I
9. कार्यानुभव हेतु कार्यशाला का आयोजन करना I
10. छात्रों के कार्यानुभव से संबंधित विभिन्न शौक (HOBBY) से संबंधित कार्य विकसित करना I
(स्रोत – NEP-1986, DIET PINK BOOK, SCERT UP & SCERT RAIPUR के दस्तावेज)