जिला संसाधन इकाई (DRU-DISTRICT RESOURCE UNIT)- इसमें एक वरिष्ठ प्रवक्ता, चार प्रवक्ता, एक आशुलिपिक तथा एक लिपिक का पद होता है I
जिला संसाधन इकाई के कार्य –
1. जिला प्रशिक्षण संस्थान के बाहर संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाने एवं प्रशिक्षण प्रदान करने में शिक्षा विभाग की सहायता करना I
2. साक्षरता अभियान / समग्र शिक्षा अभियान हेतु रिसोर्स केंद्र के रूप में कार्य करना तथा प्रशिक्षण प्रदान करना I
3. महिला एवं बाल विकास के विभिन्न कार्यक्रम जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण देना I
4. शासन द्वारा संचालित अन्य कार्यक्रमों से संबंधित प्रशिक्षण देना I
5. विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु के लिए सतत मॉनिटरिंग करना I
6. प्रशिक्षणार्थियों का डेटाबेस तैयार करना I
7. नोडल एजेंसी के रूप में संस्थान के अन्य विभागों को सहयोग प्रदान करना I
8. क्षेत्र से फीडबैक प्राप्त कर शासन द्वारा चलाए जा रहे अन्य शैक्षिक कार्यक्रमों को अकादमिक सहयोग देना I
9. विभिन्न संस्थागत कार्यों के लिए मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति या अन्य सहायता उपलब्ध कराना I
10. शैक्षिक अभियानों हेतु क्रियात्मक अनुसंधान करना I
(स्रोत – NEP-1986, DIET PINK BOOK, SCERT UP & SCERT RAIPUR के दस्तावेज)