शैक्षिक तकनीकी इकाई (ET- EDUCATION TECHNOLOGY UNIT)

इसके अंतर्गत एक वरिष्ठ प्रवक्ता , एक प्रवक्ता तथा एक तकनीकी सहायक का पद है I


शैक्षिक प्रौद्योगिकी इकाई के कार्य -


1.जिला के शिक्षकों के लिए कम लागत की सीखने सिखाने की सामग्री तैयार करना I
2. संस्थान के सभी दृश्य श्रव्य एवं कंप्यूटर का रखरखाव करना I
3. निर्मित सामग्री एवं प्रदर्शन हेतु एक प्रदर्शन कक्ष को सहयोग प्रदान करना I
4. सेवाकालीन प्रशिक्षण में शैक्षिक तकनीकी हेतु कार्यक्रम समायोजित करना I
5. शोध एवं नवाचार हेतु शिक्षकों में रुचि पैदा करना I
6. शोध एवं नवाचार हेतु सेवाकालीन प्रशिक्षण में इनपुट देना I
7. शोध एवं नवाचार संबंधित पत्रिकाएं प्रकाशित करवाना I
8. वार्षिक कैलेंडर में विभिन्न शैक्षिक अध्ययन हेतु लक्ष्य निर्धारित करना I
9. डिजिटल शैक्षिक सामग्री का निर्माण करना I
10. जिला संसाधन इकाई की मदद करना I

(स्रोत – NEP-1986, DIET PINK BOOK, SCERT UP & SCERT RAIPUR के दस्तावेज)