संस्थान के प्रमुख कार्य


1. शिक्षकों हेतु सेवापूर्व और सेवारत प्रशिक्षण आयोजित करना.

2. औपचारिक एवं सतत शिक्षा के अनुदेशकों को एवं परीक्षकों के लिए सतत प्रशिक्षण का प्रबंध करना.

3. संस्था प्रधानों को संस्थागत योजना प्रबंध तथा सूचना स्तर पर योजना निर्माण हेतु प्रशिक्षण एवं अभीनवीनीकरण
करना.

4. क्रियात्मक अनुसंधान तथा प्रायोगिक कार्य करना.

5. प्राथमिक उच्च प्राथमिक औपचारिक शिक्षा तथा सतत शिक्षा के लिए मूल्यांकन केंद्र की भूमिका निभाना.




6. अधिगम सामग्री व शिक्षण के लिए साधन सुविधाएं जुटाने वाले संदर्भ केंद्र की भूमिका निभाना.

7. शैक्षिक अनुसंधान एवं नवाचार में विकासात्मक प्रवृत्तियों का प्रकाशन करना.

8. शिक्षण अधिगम सामग्री का विकास एवं पाठ्यक्रम एवं पाठ सामग्री निर्माण तथा मूल्यांकन करना.

9. जिला शिक्षा इकाइयों को सलाह व सहयोग देने का कार्य करना.

10. जनपद में विशेष समूह के लिए योग विद्यालय के सुदृढ़ीकरण तथा अकादमी सहयोग के लिए व्यवस्थित योजना तैयार करना.