योजना एवं प्रबंधन इकाई (P&M- PLANING & MANAGEMENT UNIT)

इसके अंतर्गत एक वरिष्ठ प्रवक्ता, एक प्रवक्ता तथा एक सांख्यिकीकार का पद होता है I


योजना एवं प्रबंधन इकाई के कार्य -


1.विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों हेतु जिले का एक डाटा तैयार करना I
2. नीतिगत निर्णय हेतु विभिन्न अध्ययन आयोजित करना जैसे - नामांकन, ठहराव, नियमित उपस्थिति तथा अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों की शिक्षा I
3. शिक्षा विभाग को स्कूल मैपिंग, सूक्ष्म नियोजन, संस्थागत योजना, संस्थागत मूल्यांकन में सहयोग करना I
4. समुदाय की सहभागिता पर आधारित सभी कार्यक्रमों में एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करना I
5. वार्षिक संस्थागत योजना बनाने हेतु नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करना
6. सभी प्रशिक्षण एवं अन्य कार्यक्रमों में प्लानिंग एवं मैनेजमेंट संबंधी इनपुट प्रदान करना I
7. संस्थान की विभिन्न इकाइयों से समन्वय स्थापित करना और सहयोग प्रदान करना I
8. संस्थान हेतु वार्षिक कार्य योजना तैयार करना I

(स्रोत – NEP-1986, DIET PINK BOOK, SCERT UP & SCERT RAIPUR के दस्तावेज)