सेवारत प्रशिक्षण इकाई (IST- INSERVICE TRAINING UNIT)

इसके अंतर्गत एक वरिष्ठ प्रवक्ता, एक प्रवक्ता तथा एक लिपिक का पद होता है I


सेवारत प्रशिक्षण इकाई के कार्य-


1.सेवारत शिक्षकों हेतु प्रशिक्षण एवं नवाचार गतिविधियों हेतु समन्वय प्रदान करना I
2. सेवारत प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु शिक्षा विभाग को योजना निर्माण में सहयोग देना I
3. जिला में प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक शिक्षकों के प्रशिक्षण आवश्यकता ओं को पहचानना I
4. डाइट में संचालित होने वाले सेवाकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों हेतु वार्षिक कैलेंडर बनाना I
5. डाइट के बाहर आयोजित होने वाले सेवाकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों हेतु संबंधित विभाग को सहयोग देना I
6. प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक के रिसोर्स समन्वयक एवं संकुल समन्वयक का उन्मुखीकरण करना I
7. फील्ड से जुड़ी हुई क्रियात्मक अनुसंधान एवं क्षेत्र परीक्षण के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करना तथा प्राप्त निष्कर्षों का सदुपयोग करना
8. न्यूज़ लेटर का प्रकाशन एवं जिला को उपलब्ध कराना I

(स्रोत – NEP-1986, DIET PINK BOOK, SCERT UP & SCERT RAIPUR के दस्तावेज)