जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में एक उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य , एक उप-प्राचार्य , 6 वरिष्ठ प्रवक्ता, 17 प्रवक्ता, एक कार्यानुभव शिक्षक, एक तकनीकी सहायक, एक पुस्तकालाध्यक्ष, एक सांख्यिकिकार , एक कार्यालय अधीक्षक, 11 लिपिक वर्गीय पद- एक लेखाकार, एक आशुलिपिक, 9 कनिष्ठ सहायक, 2 प्रयोगशाला सहायक, तथा 6 परिचारकों के वेतन क्रम के पद हैं I इस प्रकार प्रत्येक DIET में कुल पद 48 हैं I
संस्थान में कुल निम्नलिखित विभाग है जिनमे में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संख्या का विवरण निम्नवत हैं –
• सेवापूर्व प्रशिक्षण विभाग:- इसमें एक उप-प्राचार्य, आठ प्रवक्ता एक प्रयोगशाला सहायक पद शामिल है I
• कार्यानुभव विभाग:- इसके अंतर्गत एक वरिष्ठ प्रवक्ता, एक प्रवक्ता तथा एक कार्यानुभव शिक्षक का पद है I
• जिला संसाधन इकाई:- इसमें एक वरिष्ठ प्रवक्ता, चार प्रवक्ता, एक आशुलिपिक तथा एक लिपिक का पद होता है I
• सेवारत प्रशिक्षण विभाग :- इसके अंतर्गत एक वरिष्ठ प्रवक्ता, एक प्रवक्ता तथा एक लिपिक का पद है I
• नियोजन तथा प्रबंधन विभाग:- इसके अंतर्गत एक वरिष्ठ प्रवक्ता, एक प्रवक्ता तथा एक सांख्यिक का पद है I
• पाठ्यक्रम सामग्री विकास एवं मूल्यांकन विभाग:- इसके अंतर्गत एक वरिष्ठ प्रवक्ता तथा एक प्रवक्ता का पद है I
• शैक्षिक तकनीकी विभाग:- इसके अंतर्गत एक वरिष्ठ प्रवक्ता, एक प्रवक्ता तथा एक तकनीकी विशेषज्ञ का पद है I
• पुस्तकालय विभाग:-इसमें एक पुस्तकालय कक्ष, पुस्तकालाध्यक्ष तथा एक लिपिक का पद है I
• प्रशासनिक अनुभाग:- इसके अंतर्गत एक कार्यालय अधीक्षक, एक लेखाकार तथा पांच लिपिक (जिनमें एक छात्रावास के लिए) के पद हैं I